भाजपा सांसद की दावत में बोटी पर बवाल!

यूपी के भदोही से भाजपा सांसद डॉ. विनोद बिंद के मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा स्थित कार्यालय पर बृहस्पतिवार को हुई दावत में बवाल हो गया। मुर्गे की बोटी की जगह सालन देने पर युवक ने खाना परोसने वाले युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके व बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में करसड़ा के अवधेश, पूजन बिंद, पग्गल बिंद व कैलाश बिंद घायल हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया ब पर वायरल हो रहा है। चर्चा इस बात की भी है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी दावत का क्यों आयोजन हुआ। कछवां विधानसभा में उपचुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। जबकि एक हजार लोग दावत खाने के लिए आए हुए थे।