त्योहारी सीज़न में कुल 42 दिन में 42.88 लाख वाहन बिक गए। जो पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। पिछले साल इतने दिन में 38.37 लाख वाहनों की ही बिक्री हुई थी। फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (फाड़ा) ने ये आंकड़े जारी किए हैं। सभी प्रकार के वाहन का ये आंकड़े हैं। महिंद्रा व टोयटा के वाहन ज़्यादा मांग में रहे, जबकि मारुति व हुंडई की हिस्सेदारी एक दशक बाद निचले स्तर पर आई है।