यूपी के गोरखपुर शुद्ध प्लस के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर कंपनी के जीएम से 2.70 करोड़ रुपये की जालसाजी करने के आरोपियों ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और राजस्थान के 10 से अधिक बैंक खातों में रकम भेजी है। जालसाजी की रकम दो दिनों मंगाई गई। खातों में रुपये जाने के बाद सबसे पहले कोलकाता में एक एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले गए। सर्विलांस की मदद से व्हाट्सएप मेसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। पुलिस की एक टीम लखीमपुर खीरी के लिए रवाना भी हो गई है। शुद्ध मालिक के मालिक की डीपी लगाकर जीएम के मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज खीरी के एक व्यक्ति के नंबर से भेजा गया। जीएम रमेश कुमार ने 90 लाख व 1.80 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। रकम आने के बाद जालसाज ने तीन राज्यों के दस बैंक खातों में ये रकम ट्रांसफर कर दी। जानकारी तब हुई, जब मालिक ने कहा कि उन्होंने कोई मैसेज किया नहीं।