-भाई की मौत के बाद से सदमे में थी
बदायूं में गंगास्नान के बाद नाबालिग लड़की ने पुल पर पहुंचकर वहां से सीधे पानी में छलांग लगा दी। देर शाम तक लड़की का कोई पता नहीं लग सका था। हालांकि गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं और पुलिस भी मौके पर है।
हादसा फर्रुखाबाद-बदायूं जिलों की सीमा पर स्थित अटैना गंगाघाट का है। बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में यह गंगाघाट आता है। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर यहां भारी मात्रा में श्रद्धालु गंगास्नान को पहुंचे थे। इनमें उसहैत इलाके के ही लिलवां गांव के सोनेलाल राठौर अपने परिवार के साथ आए थे। बताया जाता है कि गंगास्नान के बाद उनकी बेटी ऊषा (16) अपनी बहन के साथ अटैना पुल पर टहलती हुई जा पहुंची और वहां से गंगा में छलांग लगा दी। यह देख घाट पर मौजूद गोताखोर भी गंगा में उतर गए और लड़की की तलाश शुरू कर दी। चूंकि स्नान का पर्व है, ऐसे में पानी का बहाव भी तेज था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ऊषा पानी में बह गई। देर शाम तक गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे।
भाई की मौत से सदमे में थी
परिजनों ने बताया कि साल 2023 में अगस्त के महीने में ऊषा के भाई सुखदेव को सांप ने काट लिया था। इससे सुखदेव की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही ऊषा सदमे में थी। वह किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी। उसका मानसिक संतुलन भी अक्सर खराब रहता था। एसएचओ उसहैत विवेक कुमार ने बताया कि लड़की की तलाश कराई जा रही है। कोशिश है उसे जल्द बरामद कर लिया जाए।