लाल सूटकेस में मिली लड़की की लाश

यूपी के हापुड़ में दिल्ली हाइवे पर एक लाल सूटकेस में युवती की लाश मिली है। उम्र करीब 30 के आसपास है। चेहरे पर चोट के निशान हैं। हाथ पैर टूटे थे। शव भी दो-तीन पुराना बताया जा रहा है। शव भी गठरी में नीले रंग की चादर से बंधा था। लड़की के लोअर भी उसमें मिले हैं। सदर थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन अभी पहचान नहीं हो पाई है।