सुरेश खन्ना के जन्मदिन पर लगाए पौधे, किया रक्तदान

-वीआईपी समूह ने हनुमतधाम पर लगाया शिविर
-झलकारीबाई पार्क में पौधे रोपे

शाहजहांपुर। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के जन्मदिन के अवसर पर *वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स* सदस्यों द्वारा आवास विकास कॉलोनी में रानी झलकारीबाई पार्क में पौधारोपण किया गया। पचास पौधों का रोपण सदस्यों द्वारा किया गया। साथ ही हनुमतधाम पर रक्तदान शिविर लगाया गया। यहां करीब 31 दानियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान में शिविर प्रभारी संजय अग्रवाल, वर्षा गोस्वामी ,मुदित किशोर सेठ ,रिद्धि बहल , अनुजदेव गुप्ता, अनिल मिश्रा , अंकुर मिश्रा ,आकाश मिश्रा ,अंकुर मिश्रा ,आशीष त्रिपाठी ,बलराम शर्मा , सचिन शर्मा, सतीश सक्सेना ,सुमित खन्ना , नीरज राजपूत , कुलदीप राठौर उदित प्रकाश ,रश्मि राठौर , शीलू राठौर, सूरज , रजत कुमार, सोनू आदि शामिल रहे।
इस दौरान कई लोगों ने बताया कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है।कार्यक्रम संयोजक वर्षा गोस्वामी ने बताया कि महिलाओ को विशेषकर इस पुण्य कार्य में अधिक सहभागिता करनी चाहिए।
डॉक्टर दीपा सक्सेना ने बताया की रक्तदान से स्वास्थ्य पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। सबको मानसिक रूप से रक्तदान करने को तैयार होना चाहिए। यह सर्वोत्तम पुण्य कार्य है।
ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता ने बताया कि कहा कि रक्तदान से न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सहानुभूति का विकास होता है। पूर्वान्ह 11 से शाम चार बजे तक चले शिविर में रक्त देने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चंद्रशेखर खन्ना धीरू, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नीतू गुप्ता , पौधारोपण प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ,उपाध्यक्ष एवं पौधारोपण संयोजक रिद्धि बहल ,कार्यक्रम संयोजक रंजना तिवारी, आरती, चंद्रमणि गुप्ता ,संजय जैन, मौज दीक्षित, अल्पना श्रीवास्तव , संजय चोपड़ा, डॉ रश्मि बहल ,सचिन बाथम , लुबना ज़िया, मुकेश गुप्ता, पुनीत मिश्रा , कुलदीप गुप्ता , आदि उपस्थित रहे ।