बदायूं के बिनावर नगर में एक जिम सेंटर में भजन और कव्वाली बजाने को लेकर एक समुदाय विशेष. के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवाओं को पीट दिया।
पुलिस ने लाठी फटकारते हुए स्थिति को संभाला और अमन, अनाब, इरशाद, फैसल, रवि, सुहेल, करीम, शानू, कमर, करामत. को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव भिदुलिया प्लासी निवासी अरुण का कस्बा बिनावर में जिम सेंटर है। शनिवार की शाम कस्बा बिनावर निवासी अवधेश सिंह राठौर का बेटा निखिल, विवेक ठाकुर, प्रानजल गुप्ता, अंकित और दूसरे समुदाय के अमन, अनाब, इरशाद समेत तमाम युवा जिम करने के लिए गए थे।