यूपी के मेरठ में अहाना खान यूनिसेक्स सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट चलाती मिली। एक बैंककर्मी को ब्लैकमेल करके तीन लाख वसूले, पांच और मांग रही थी। उसने पुलिस से शिकायत की तो कर्मी के खिलाफ रेप की तहरीर दे दी। पुलिस से सैलून पर छापा मारा तो आधा दर्जन कॉलगर्ल्स समेत 16 लोग अरेस्ट किए गए।
बताया जाता है कि इसका एक ठिकाना नौचंदी में भी है।