कमरे में लटका मिला बस कंडक्टर का शव

यूपी के शाहजहांपुर में रोडवेज बस कंडक्टर का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। जानकारी के अनुसार कारिंदर सिंह(35) इटावा जिले के बंसियापुर उगैत के रहने वाले थे। वह शाहजहांपुर में रोडवेज विभाग में तैनात थे और थाना सदर बाजार क्षेत्र के जलालनगर में किराये के मकान में रहते थे।

सोमवार सुबह मकान मालिक ने देखा कि कारिंदर कमरे से बाहर नहीं आए। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस और रोडवेज विभाग को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। वहां कारिंदर का शव रस्सी से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कमरे में मिले आधार कार्ड की मदद से मृतक की पहचान की गई। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।