एक घन्टे में शस्त्र समस्या का समाधान कराया

शाहजहांपुर। शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जन सुनवाई की। जन सामान्य की शिकायतों को एक -एक व्यक्तियों से सुन कर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर वार्ता कर शासन की मंशा के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन के दौरान ग्राम हमजापुर निवासी अंकित कुमार ने अपने बाबा शिक्षक सेवानिवृत्ति नरेंद्र देव के नाम से लाइसेंसी शस्त्र को अपने नाम करने करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए एक घंटे के अंदर शस्त्र लाइसेंस स्वीकृति प्रदान करते हुए शस्त्र ट्रांसफर करने की कार्रवाई पूर्ण कराई गई।
उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए।