बदायूं में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव बेड पर पड़ा मिला। पति दो साल के बेटे के साथ गायब है। मायके वालों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
घटना कोतवाली उझानी इलाके के गांव मिहोना में हुई। यहां का दुर्वेश काफी समय से हिमाचल में परिवार समेत रहकर नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक दुर्वेश के तहेरे भाई गोपाल की बेटी रंजना की 17 नवंबर को शादी थी। इसी में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी सर्वेश (35) और दो साल के बेटे मानव को लेकर आया था। जबकि दो बच्चे हिमाचल में ही छोड़ दिए थे।
सोमवार रात तक सर्वेश अन्य रिश्तेदारों के साथ थी। जबकि इसके बाद वह अपने बेटे मानव को लेकर अपने घर आई और सो गई। जबकि आधी रात को पति दुर्वेश भी वहां से अपने घर लौट गया। सुबह के वक्त गोपाल की पत्नी चाय लेकर वहां पहुंची तो बेड पर सर्वेश की लाश थी। जबकि पति बेटे को लेकर वहां से भाग चुका था।
बदायूं में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पति दो साल के बेटे को लेकर फरार
