बदायूं में ब्रांडेड नाम से बेचा जा रहा नकली इंजन ऑयल पकड़ा, एक व्यापारी पर रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। शहर में नामी कंपनी के ब्रांड नेम से नकली इंजन ऑयल बेचे जाने का भंडाफोड़ हुआ है। उसावां इलाके में एक दुकान पर नकली इंजन ऑयल के 132 डिब्बे बरामद हुए हैं। ये एक लीटर पैकिंग के हैं। संबंधित कंपनी के इंवेस्टीगेटर की ओर से इस मामले में कॉपीराइट अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला उसावां के अकबरपुर में स्थित सुमित ऑटो पार्ट्स नाम की दुकान का है। यहां के सथरा गांव निवासी सुमित अकबरपुर में दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर ब्रांडेड कंपनी के इंवेस्टीगेटर अनुकल्प सिंह निवासी गांव पहाड़पुर थाना कंपिल फतेहगढ़ समेत मैनेजर लालसिंह भी ग्राहक बनकर पहुंचे। इन लोगों ने दुकान मालिक से अपनी कंपनी के इंजन ऑयल की केन मांगी तो उन्हें वही ऑयल मुहैया करा दिया गया।
उन्होंने चेक किया तो पता लगा कि ऑयल नकली है। उसके ढक्कन पर सील भी नहीं लगी थी। संबंधित व्यापारी से माल के कागजात आदि मांगे तो वह नहीं दे सका।
दुकान से नकली इंजन ऑयल के 132 डिब्बे बरामद हुए। इनमें एक नकली डिब्बा समेत एक कंपनी का ओरिजनल डिब्बा बतौर सैंपल सील किए गए। बाकी बरामद माल भी अलग से सील कर दिया गया। बाद में मामले की तहरीर पुलिस को दी गई तो पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।