जीएम नहीं मिले तो गुस्साए किसानों ने चीनी मिल परिसर में दिया धरना

बदायूं। इन की तौल और भुगतान संबंधी अपनी तमाम समस्याओं के संबंध में वार्ता करने के लिए बड़ी संख्या में किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर पहुंचे। कई घंटे प्रतीक्षा करने के बाद भी जब महाप्रबंधक वार्ता के लिए अपने ऑफिस से बाहर नहीं आए तो किसान धरने पर बैठ गए।
पेराई सत्र शुरू होने के बाद भी किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर में अव्यवस्थाएं हावी हैं। किसानों को न तो समय से पर्चियां मिल पा रही हैं और न ही सेंटरों पर तौल हो पा रही है। कई सेंटरों से घटतौली की भी शिकायतें मिल रही हैं। भुगतान की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
इन्हीं सब दिक्कतों को लेकर कई गांवों के गन्ना किसान बृहस्पतिवार को चीनी मिल पहुंचे और जीएम से वार्ता करने की कोशिश की, लेकिन जीएम वार्ता के लिए अपने ऑफिस से बाहर नहीं आए। इस पर किसान धरने पर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में उनकी दिक्कतें दूर नहीं हुईं तो बेमियादी आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान किसान भूदेव सिंह, तेजपाल सिंह, विवेक कुमार, श्रीकृष्ण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मुनीश कुमार, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।