युवा अपनी ऊर्जा से अपने जीवन व समाज की दिशा बदलें: खन्ना


शाहजहांपुर में युवा कल्याण मंत्रालय के द्वारा एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित किया गया ।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने विभाग की योजनाओं एवं कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाया। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्वलन कर बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया ।

उन्होंने बच्चों के लिए बनाई गई शिक्षण अधिगम सामग्री को देखा और शिक्षकों से अपेक्षा की कि जिस ऊर्जा से अपने यह स्टाल सजाया है, ऐसे ही अच्छी शिक्षा के माध्यम से बच्चों के जीवन को बदलने का प्रयास करें । श्री खन्ना ने अपने पुरस्कार वितरण के समय अपने भाषण में भी बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रशंसा की।

राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार ने स्टॉल का अवलोकन किया और कहा कि उनके द्वारा बेसिक शिक्षकों के कार्यों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी ने भी स्टॉल पर अवलोकन करके पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए बनाई गई सामग्री को सराहा । युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने आए युवाओं के लिए शिक्षण सामग्री आकर्षण का केंद्र रही । युवा महोत्सव की थीम को लेकर बनाई गई रंगोली के साथ महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता तथा अन्य ने फोटो सेशन किया ।

राज्य संदर्भ दाता समूह जनपद शाहजहांपुर को बेसिक शिक्षा विभाग का स्टार लगाने का दायित्व सौंपा गया था जिसमें मधुरिमा तिवारी , प्रवेश दिवाकर , शिवानी, पारुल सिंघल , अर्चना कुमारी, रुचि रानी, पल्लवी , माला सिंह, काव्या सक्सेना , साक्षी गुप्ता, अमिता शुक्ला, रजनी झा , पल्लवी कुमारी, अर्चना शर्मा , खैरुल उमम, नीतू राकेश रोशन , अनूप कुमार, और लक्ष्मी सिंह , लक्ष्मी खंडेलवाल, शिप्रा सक्सेना, सुंदर देवी आदि शिक्षक तथा एसआरजी अरुण कुमार गुप्ता , अश्वनी कुमार , ममता शुक्ला उपस्थित रहे।