शाहजहांपुर। खेलो को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए जिला ओलंपिक संघ शाहजहांपुर द्वारा एक अंतर्जनपदीय 2 मैच सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में जनपद संभल वर्सेस जनपद शाहजहांपुर के बीच क्रिकेट मैच कराया गया।
जिला ओलंपिक संघ शाहजहांपुर के सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि इस प्रकार के मैच करने से खिलाड़ियों की प्रतिमाएं निकलकर सामने आती है, जिससे यही खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जिला ओलंपिक संघ शाहजहांपुर के नेतृत्व में हमेशा होते रहेंगे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला ओलंपिक सचिव नरेंद्र त्यागी व जिला खेल अधिकारी शाहजहांपुर एसपी वामानिया द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
इस मौके पर संभल जिला ओलंपिक सचिव आशु शर्मा ने कहा कि शाहजहांपुर आने पर खिलाड़ियों को बहुत सहयोग प्राप्त हुआ है देर शाम आए परिणाम में हरिकौशल त्यागी ओलंपिक टीम शाहजहांपुर ने पहले मैच में 10 ओवर में 55 रन बनाए वंश गोपाल टीम संभल ने 56 रन बना कर जीत दर्ज की। दूसरे मैच में वंश गोपाल टीम संभल ने 10 ओवर में 85 रन बनाए जिसका पीछा करते हरिकौशल त्यागी ओलंपिक टीम शाहजहांपुर ने 8 ओवर में 86 रन बना कर जीत दर्ज की दो मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के बीच मैच ट्राई रहा। सभी खिलाड़ियों को मैडल शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमोद पांडे,अभिषेक अवस्थी, मिथलेश कुमार यादव मयंक मिश्रा योगेंद्र किशन त्यागी रवि कुमार प्रदेश अध्यक्ष फिजिकल एजुकेशन टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन बेसिक इकाई एवं तमाम खिलाड़ी उपस्थित रहे।