बदायूं। थाना फैजगंज इलाके से अगवा किशोरी को पुलिस डेढ़ महीने बाद भी बरामद नहीं कर सकी है। किशोरी के पिता का आरोप है कि थाने का एक दरोगा उनसे एक लाख रुपये भी ले चुका है, लेकिन लड़की को बरामद करने के बजाय अब उन्हें हड़का रहा है। दोनों की बातचीत का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
थाना फैजगंज बेहटा इलाके की एक किशोरी को छह अक्टूबर को अगवा कर लिया गया। परिजनों ने पहले शक के आधार पर सुमित निवासी गांव किरकिरा, संभल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बाद में परिजनों को पता लगा कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला अपने मोबाइल से लड़की की कुछ लड़कों से बात कराती थी।
महिला से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि लड़की की बात अकबर अली व वसीम निवासी फैजगंज बेहटा से होती थी। इसके बाद मुकदमे में आरोपियों के नाम बढ़ा दिए गए। परिजनों का दावा है कि पुलिस ने जांच में पाया है कि लड़की पश्चिम बंगाल में है। मामले की तफ्तीश दरोगा रहीस खां कर रहे हैं।
पिता का आरोप है कि दरोगा रहीस खां 50-50 हजार करके दो बार में एक लाख रुपये उनसे ले चुका है। एक बार कोलकाता जाने के नाम पर रुपये लिए तो दूसरी बार आईजी के आफिस से जाने की परमिशन कराने के नाम पर 50 हजार रुपये वसूले। वहीं आरोपी मुस्लिम हैं, ऐसे में उनके पक्ष से भी दरोगा साठगांठ किए बैठा है और लड़की को बरामद नहीं कर रहा है।
नडकी के पिता से दरोगा की बातचीत के दो आडियो भी सामने आए हैं। एक आडियो में पिता कह रहा है कि रिजर्वेशन नहीं हो रहा है, इस पर दरोगा का कहना है कि गाड़ी कर लो। पिता किसी महिला को कस्टडी में लेने की बात कह रहा है तो दरोगा कह रहा है कि जब कहोगे तब उठा लेंगे।
दूसरे आडियो में दरोगा लड़की के पिता को हड़का रहा है। कह रहा है की अब वह चाहे जो कर ले, लड़की नहीं मिलेगी। एसओ फैजगंज बेहटा जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच दूसरे दरोगा को सौंप रहे हैं। रुपये लेने का आरोप निराधार है।
बदायूं से अगवा किशोरी के पिता को दरोगा ने हड़काया, बोला- दम है तो खुद ले आ अपनी बेटी
