उझानी में कोतवाली के सामने किन्नरों के दो गुट भिड़े

बदायूं। उझानी में सोमवार दोपहर बाद स्टेशन रोड पर कोतवाली के सामने बधाई को लेकर किन्नरों के दो गुट भिड गए। उनमें जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान वहां अफरा–तफरी मच गई। लोगों की भिड़ लग गई, लेकिन किसी की बीच बचाव करने की हिम्मत नहीं हुई। लोग दूर से ही तमाशा देखते रहे। पुलिस भी मौके पर नहीं आई। बाद में कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया।