यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद आवारा सांड ने किया 15 लोगों को घायल कर डित। कई महिलाओं और पुरुषों को उठा उठा कर पटक दिया। एक घंटे बाद जागी नगर पालिका परिषद जलालाबाद सांड को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए। एक युवक की आँख में सींग घुस गया। नगर की गलियों में भी सांड घुस गया इससे लोगो में भगदड़ मच गई। तीन घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने सांड को पकड़ लिया।न