-डीएम ने एसडीएम को चेकिंग करने के दिए निर्देश
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप की सिंह ने महाकुंभ मेला के महत्व को दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने पर्यावरण एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उप जिला अधिकारियों के साथ तहसील क्षेत्रों में भ्रमण कर कारख़ानों से निकलने वाले वेस्ट को चेक किया जाए। किसी भी दशा में बड़े कारखानों से निकलने वाला वेस्ट गंगा नदी में प्रवाहित न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित बड़े औद्योगिक आस्थानों, कारखानों के वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गंगा नदी में जाने वाला गंदा पानी एवं कचरा को रोकना सुनिश्चित करें। फैक्ट्री में प्रदूषण रोकने संबंधी सभी यंत्र क्रियाशील हो सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद की किसी भी नदी में गंदा पानी कचरा आदि प्रवाहित न होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को साफ सुथरा स्वच्छ एवं निर्मल रखना सब की जिम्मेदारी है।
#जहां शीरा टैंकर में लोड हो रहा हो वहां कैमरा लगे
जिलाधिकारी ने शीरा नीति की समीक्षा बैठक करते हुए आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शीरा नीति का अनुपालन ठीक ढंग से कराया जाए। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों से जहां से सीरा टैंकर लोड किए जाते हैं वहां पर कैमरे अवश्य लगे होने चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।