निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

बदायूं। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर तराई कर रहे मजदूर की नीचे गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया है।
आवास विकास कॉलोनी निवासी पूरनलाल के निर्माणाधीन मकान में सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव रसूलपुर बिलहरी निवासी 50 वर्षीय राजपाल मजदूरी कर रहे थे। बुधवार दोपहर राजपाल को तीसरी मंजिल पर तराई करने के काम पर लगाया गया था।
तराई करते वक्त राजपाल अचानक नीचे गिर गए। साथी मजदूर गंभीर रूप से घायल राजपाल को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर परिजन भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।