बदायूं। मंगलवार की रात उझानी में बाईपास स्थित सरदार कोल्डस्टोरेज के समीप सड़क हादसे मैं घायल 22 वर्षीय कन्हैया की बृहस्पतिवार सुबह सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। कन्हैया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मंगलवार की रात किसी वहां की टक्कर से घायल बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी में भर्ती कराया, जहां दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया गया। इनमें कन्हैया गुप्ता को उसकी हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उसके साथी 25 वर्षीय सत्यम सक्सेना को परिजन बरेली के एक प्राईवेट अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। कन्हैया की सैफई के मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई।
सड़क हादसे में घायल युवक ने सैफई मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा
