बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सोवरनपुर के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दरामनगर निवासी अनमोल शुक्रवार शाम अपनी पत्नी फूलमती और दो साल के बेटे प्रभाशंकर के साथ बाइक से रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। बदायूं-दतागज मार्ग पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सोवरनपुर के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मर दी। हादसे में अनमोल, फूलमती और प्रभाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्रभाशंकर को मृत घोषित कर दिया। अनमोल और फूलमती का इलाज किया जा रहा है।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत, माता-पिता घायल
