रोडवेज की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार बुजुर्ग की मौत, तीन लोग घायल

बदायूं। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर मुंडिया धुरेकी कस्बे के पास रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है।
बिसौली थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर निवासी 70 वर्षीय होरीलाल शनिवार दोपहर गांव के ही तीन लोगों के साथ चंदौसी मंडी में कृषि उपज बेचकर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे। कस्बा मुंडिया धुरेकी के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे मैं होरिलाल समेत चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस चारों को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने होरीलाल को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।