बदायूं। जिले में सांड़ों के हमले में लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री के निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थल भेजने के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है। रविवार सुबह दातागंज इलाके में सांड़ ने एक किसान की जान ले ली।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहरी निवासी किसान रामनिवास पर रविवार सुबह खेत से घर लौटते समय सांड़ ने हमला कर दिया। उन्हें सींगों पर उठाकर दूर फेंक दिया।
गंभीर रूप से घायल रामनिवास को परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामनिवास की मौत से उनके घर में कोहराम मचा है।
खेत से लौट रहे किसान की सांड़ के हमले में मौत
