नशे में धुत हलवाइयों ने छह साल की मासूम पर खौलता पानी फेंका, गंभीर रूप से झुलसी

बदायूं। उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई में शादी की दावत के दौरान नशे में धुत हलवाइयों ने छह साल की बच्ची पर खौलता पानी फेंक दिया। इससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव करियामाई में रविवार को उमेश के घर शादी की दावत थी। हलवाई छत्रपाल और ईश्वरी को खाना बनाने के लिए बुलाया गया था। दोनों शराब के नशे में धुत होकर काम कर रहे थे और आपस में झगड़ रहे थे।
बताते हैं की छह साल की बच्ची संध्या के पिता ने दोनों को झगड़ा न करने और कायदे से कम करने की हिदायत दी तो हलवाइयों ने गुस्से में संध्या के ऊपर खौलता पानी फेंक दिया। इससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई।
बच्ची की चीख पुकार सुनकर गांव वाले इकट्ठे हुए तो हलवाइयों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया। एसओ राजेश कौशिक ने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हलवाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।