रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बदायूं। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी के पास किसी वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वह बाइक से अपनी रिश्तेदारी से लौट रहा था।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव रेहड़िया निवासी 36 वर्षीय जितेंद्र शनिवार को अपनी रिश्तेदारी में एक समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 2.30 बजे वह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। गांव मदनजुड़ी के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की रिपोर्ट अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप में दर्ज की गई है। हादसे के बाद से जितेंद्र के घर में कोहराम मचा हुआ है।