बदायूं। सर्व समाज जागरूकता अभियान भारत के तत्वाधान में जिला कार्यालय A/155 आवास विकास में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सर्व समाज जागरूकता अभियान भारत के राष्ट्रीय संयोजक कवि माधव मिश्र का सामाजिक क्षेत्र तथा पर्यावरण के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बैठक का आयोजन ब्राह्मण महासभा के जिला उपाध्यक्ष तथा सर्व समाज जागरूकता अभियान के जिला सह संयोजक प्रमोद कुमार शर्मा व दोनों संगठनों के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्य्क्ष रानी शर्मा ने किया। अध्यक्षता डायट के पूर्व प्रधानाचार्य देवेश मिश्र और रानी शर्मा ने किया।
विशिष्ट अतिथि वायु सेना के पूर्व कैप्टन द्विजेंद्र पाल शर्मा, स्वर्ण अकॉडमी फॉर फ्यूचर एजूकेशन कॉलेज सतेती बिल्सी के प्रबंधक विनय शर्मा, श्रीमती सुशील शर्मा, ड्राइंग स्टॉफ एसोसिएशन के जिलाध्य्क्ष अनिल मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, पुरषोत्तम शर्मा,अर्चना शर्मा, प्रधानाध्यापक अंशुल गुप्ता, अनुष्का शर्मा सनिज राठी आदि रहे।
इस मौके पर कवि माधव मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिवस मनाने का उद्देश्य प्रदूषित वायु, जल, भूमि के करण होने वाली मौतों के संबंध में जागरूकता लाना है। प्रदूषण दुनिया के सामने एक बहुत बड़ी समस्या है। भारत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल के अनुसार दुनिया भर में हर साल सात मिलियन लोग वायु प्रदुषण के कारण मरते हैं।
आयोजक जिला उपाध्यक्ष, जिला सहसंयोजक प्रमोद कुमार शर्मा ने प्रदुषण पर कविता प्रस्तुत की। कहा, मुख्य अतिथि के आग्रह को मानते हुए हम सब अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
नहीं चेते तो प्रदूषण का दैत्य धरती को श्मशान बना देगा: माधव
