शाहजहांपुर के चर्चित आयुष गुप्ता हत्याकांड में तीन आरोपित का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। #सदर बाजार पुलिस के अनुसार, इस मामले में #आशुतोष उर्फ़ प्रिंस राजपूत उर्फ़ बबुआ पुत्र सत्यपाल जाटव, निवासी गदियाना, #आर्यन उर्फ़ शुभांकर पुत्र शिवराज निवासी डबल स्टोरी, फैक्ट्री एस्टेट तथा #काजल पुत्री महेशपाल, निवासी एलआईसी पेट्रोल पंप, अब्दुल्ला गंज कोतवाली को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। शेष की तलाश की जा रही है।
#जन मन न्यूज़