रोजा पुलिस ने तीन लाख की अफ़ीम के साथ तीन हैंडलर पकड़े

#शाहजहाँपुर की थाना रोजा पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को एक किलो 10 ग्राम अफीम(अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग तीन लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया है।
इनका नाम अभिनव पुत्र सिंह पुत्र पहलवान सिंह निवासी ग्राम बचिगवां थाना उचौलिया जनपद लखीमपुर खीरी, शिवेन्द्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कोला सोता थाना अमृतपुर जनपद फर्रूखाबाद एवं आयुष पाण्डेय पुत्र राकेश पाण्डेय निवासी मो थान कस्बा व थाना जलालाबाद है। इनके कब्जे से 310 ग्राम, 350 ग्राम व 350 ग्राम कुल एक किलो 10 ग्राम अफीम व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पूछताछ से बताया कि कल एक मोबाइल धारक व्यक्ति द्वारा उन्हे यह अफीम बेचने के लिये दी थी और हम आज इसे चोरी छिपे बेचने जा रहे थे, जिस व्यक्ति द्वारा उन्हे यह अफीम दी गयी है उसका नाम इन्हे मालूम नही है फोन के सहारे वह उनसे बात करता था। मोबाइल नम्बर से अफीम उपलब्ध कराने वाले स्रोत की जानकारी करते हुए उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, दरोगा राजेश कुमार, दरोगा प्रवीण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरनाम सिंह, सिपाही अंकित कुमार, प्रदीप शर्मा, प्रेमपाल सिंह शामिल हैं।
#जन मन न्यूज़