पिता ने डाँटा तो बेटे ने किया सुसाइड


#आगरा में सिपाही मुन्ना लाल के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे अभिनव ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आरमहत्या कर ली। बताया जाता है कि अभिनव ने ऑनलाइन किसी को दो हज़ार रुपए भेजे। जानकारी होने पर पिता ने नाराज़गी जताई। उसको डांट दिया। बेटे ने कहा कि उसने अपनी बड़ी बहन को रुपए भेजे। ईदगाह के फायर सर्विस की कॉलोनी में रहने वाले मुन्ना लाल शव को लेकर मूल निवास इटावा ले गए। अभिनव तीन बहनों में अकेला भाई था। सवाल ये है कि 16 साल के लड़के के पास तमंचा कहां से आया ?

फोटो: सोशल साइट