पत्नी के कपड़ों को जलाया फिर फांसी पर लटका

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन इलाके में रहने वाले गणेश शर्मा (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पहले उसने पत्नी के कपड़ों में आग लगाई। इसके बाद पत्नी की ही धोती से फंदा लगाकर जान दे दी। भाई के अनुसार , गणेश दिल्ली में काम करता था। प्रदूषण की वजह से काम बंद हुआ तो वह घर आ गया। शनिवार की शाम पत्नी से उसका विवाद हो गया। पत्नी देवर व बच्चों के साथ एक दावत चली गई। पीछे ये घटना घट गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौप दिया।
# जन मन न्यूज़