व्यापार मंडल के सहयोग से बनाए गए 118 आयुष्मान कार्ड

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल तत्वाधान में खिरनीबाग स्थित कार्यालय पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप का आयोजन हुआ। शुभारंभ सीएमओ आरके गौतम ने किया।
अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा आयुष्मान कार्ड उन लोगों का बन रहा है जो 70 वर्ष से ऊपर है। उनका लिस्ट में नाम नहीं है फिर भी आयुष्मान कार्ड बन जाएगा, क्योंकि योजना के तहत उनकी उम्र 70 वर्ष के ऊपर है। कैंप में 118 कार्ड बनाए गए। समापन पर बाथम ने सीएमओ को प्रत्येक चिन्ह देकर सम्माननित किया। साथ ही नेडा विभाग के दवारा पीएम सूर्य योजना के द्वारा सोलर योजना का भी कैम्प लगाया गया ।
इस मौके पर डॉ मनोज मिश्रा , डॉ योगेंद्र, सुरेंद्र सिंह सेठ,ओवैस हसन ख़ान ,अमित शर्मा, विनोद सराफ, भारत विकास,आकाश दीप गुप्ता,पंकज टंडन,पंकज गुप्ता,अनूप गुप्ता, रेहान मिर्ज़ा,गोपाल मेहरोत्रा, विजय सहगल ,सतीश गुप्ता ,विवेक गुप्ता राम औतार गुप्ता रितेश टंडन , शुभम आदि लोग शामिल हुए ।