बदायूं में जामा मस्जिद पर सुनवाई स्थगित

बदायूं। शम्सी जामा मस्जिद को लेकर होने वाली सुनवाई टल गई है। जिला बार के अधिवक्ता का देहांत होने पर सुनवाई को स्थगित कर दिया गया। शोक के वजह से वकील न्यायिक कार्यों से दूर रहे। आज मामले में मुस्लिम पक्ष की होनी थी सुनवाई। नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया गया है। हिन्दू पक्ष ने मंदिर होने का दावा कर दायर की है याचिका। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में होगी सुनवाई।