यूपी के आगरा में पेटीएम से घूस लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में लेखपाल नाहर सिंह को निलंबित किया गया है।प्रारंभिक जांच में किसान के आरोपों की पुष्टि हुई तो की गई कार्रवाई।
किसान ने खरीदी थी डेढ़ बीघा जमीन। मौजा मिढ़ाकुर में पनवारी निवासी ने खरीदी थी जमीन। दाखिल खारिज के नाम पर लेखपाल ने मांगी थी रिश्वत, 8000 रुपये की घूस पेटीएम से लेने का था आरोप पीड़ित ने लगाया। भाजपा विधायक ने डीएम, सीएम को भेजी थी शिकायत, शिकायत के बाद बैठी जांच के बाद की गई कार्रवाई।