शाहजहाँपुर। जनपद की विधानसभा जलालाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड जलालाबाद, मिर्जापुर, कलान एवं नगर पालिका परिषद जलालाबाद, नगर पंचायत अल्हागंज के हिंदू धर्म के 93 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 03 कुल 96 नवयुगलों की शादी संपन्न हुई।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा रहे। मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह सहित अन्य ने नव युगलो को विवाह सूत्र में बधने पर को सभी नव दंपतियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक ऐसा आयोजन है जो समाज में लंबे समय से चली आ रही कुरीतियों को दूर करने के लिए है, चाहे छुआछूत की हो या जाति-पाति की हो चाहे वह धर्म के आधार पर लोगों के बीच में बैमानिस्ता फैलाने की हो, इन सबको समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की दो लाख रुपए वार्षिक आय हैं वह भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आवेदन करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है कि समाज लंबे समय से चली आ रही कुरीतियों को दूर करने का है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों ने सामूहिक विवाह को वरीयता दी है, बड़े-बड़े लोग सामूहिक विवाह करते हैं जिससे पैसा बचता है, बचे हुए पैसे को अन्य सामाजिक कार्य में लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि अपने तथा अपने रिश्तेदारों के सामूहिक विवाह करने चाहिए। उन्होंने कहा कि एक साथ शादी करेंगे खर्च कम होंगे आने जाने वाले रिश्तेदारों को भी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गांव के गरीब, खेत खलियान में काम करने वाले एवं रेडी पटरी पर खेल ठेले लगाने वाले लोगों के जीवन को ऊंचा उठाना चाहते हैं। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा का माहौल बना रखा है। उन्होंने कहा कि जलालाबाद क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित हो रहे हैं विकास कार्य तेज गति से चल रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के हिसाब से सामूहिक विवाह का वातावरण तैयार हुआ है। वह बहुत महत्वपूर्ण है कि सभी लोग एक साथ मिलजुल कर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सामूहिक विवाह करने से छूट गए हैं ऐसे लोगों के रजिस्ट्रेशन कराया जाए पुनः शुभ मुहूर्त देखकर फरवरी में शादियां कराई जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक ने नव विवाहित जोड़ियां को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवाह में प्रेम हो वह बड़ा धन्य होता है। उन्होंने कहा कि सभी नवदंपति जीवन में आगे बढ़े, उन्नत करें और खुशहाल रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने नवयुगलों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यन्वयन संक्षेप में बताया। उन्होंने बताया कि निर्धनता में जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद / निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं व विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुये उनकी समाजिक / धार्मिक मान्यताओं एवं परम्पराओं तथा रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उददेश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी वर्गा के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी कराई जाती है।
#ये है पात्रता
योजनान्तर्गत पात्रता की शर्ते कन्या का अभिभावक जनपद के मूल निवासी हों। कन्या / कन्या के अभिभावक निशत्रित निर्धन तथा जरुरतमंद हों। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम ₹ 2.00 लाख तक हो। विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्रों की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है तथा वर के लिये 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो। आयु की पुष्टि के लिये स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्तता / तलाकशुदा जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो, का पुनर्विवाह किया जाना हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदको को जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वय दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जाएंगी।
#इतना खर्च
एक जोड़े पर कुल 51,000/- धनराशि उ०प्र० सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रु0 35,000/- कन्या के बैंक खाते में अंतरित की जायेगी। विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री पर धनराशि रु० 10,000/- व्यय की जायेगी, जिसमें 18 समान दिये जा रह है। 01 स्टील डिनर सैट, 01 प्रेशर कुकर, 01 ट्राली बैंग, 01 दीवार घडी, 01 कम्बल, 01 डबल बेड शीट, 01 जोडी चाँदी की पायल, 02 जोडी चाँदी की बिछिया, साडी 02 कढ़ाई युक्त, ब्लाउज 02, पेटीकोट 02, चुरी 01, पेन्ट का कपडा 01, शर्ट का कपड़ा 01, पगड़ी 01, फेटा / गमछा 01, वैनिटी किट 01, 01 कि०ग्रा० मिष्ठान है। कार्यक्रम आयोजन हेतु जलपान, भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रु० 6,000/- व्यय है।