इंडियन डेंटल एसोसिएशन की नई टीम के आशीष अध्यक्ष

#डॉ पीके सक्सेना सचिव व अंकित कोषाध्यक्ष बने

शाहजहांपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल को चुना गया। साथ ही नई कार्यकारिणी चुनी गई।
रॉयल पन्ना होटल में 2024 के अध्यक्ष डा अमित वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई ।पूर्व टीम के सचिव डा शज़ेब ख़ान ने पुराने कार्यकाल का लेखा जोखा रखा। कोषाध्यक्ष डा अंकित अग्रवाल ने जमा राशि की जानकारी दी। 2024 के अध्यक्ष ने 2025 के नई टीम का स्वागत किया। माल्यार्पण के उपरांत 2025 के अध्यक्ष डा आशीष अग्रवाल ने डा के पी सक्सेना को सचिव व डा अंकित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना। सभी डॉक्टर्स ने सर्वसम्मति से नई टीम का स्वागत किया । डा अग्रवाल ने नए सत्र के कार्यक्रम के बारे में बताया।
सचिव डा केपी सक्सेना ने बताया की आईडीए शाहजहांपुर महानगर में हर प्रकार के समाजसेवी कार्य करने का प्रयास करेगी। कोषाध्यक्ष डा अंकित अग्रवाल ने बताया की इस आगामी वर्ष में वृहद निशुल्क दंत परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ एबी सिंह, डा सीमा ख़ान, डा अर्चित चौधरी, डा पूजा जालान, डा निर्भय गुप्ता, डा समृद्धि, डा हर्ष, डा शज़ेब, डा गौरव, डा अमित, डा रेशू अग्रवाल, डा पुनीत जैन, डा सारस्वत सक्सेना उपस्थित रहे ।