दीप जलाकर किया शहीदों को नमन

#क्रांतिकारी धरा के सपूतों को याद कर दी भावांजलि

शाहजहांपुर। सामाजिक व साहित्यिक सरोकार से जुड़ी संस्था संकल्प द्वारा शहीदों की स्मृति में बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खिरनीबाग स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक में काकोरी कांड के अमर शहीदों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को दीप व मोमबत्ती के माध्यम से उपस्थित लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर संस्थापक डा. अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि शहीदों ने जिस उद्देश्य से आजादी दिलाई , उस पर अमल करना हम सब की जिम्मेदारी है। शशि गुप्ता ने वंदे मातरम का पाठ किया। शिल्पी गुप्ता भाजपा महानगर अध्यक्ष द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि आज हम जिस स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं उसका श्री गणेश इन्हीं शहीदों के द्वारा किया गया था। समाजसेवी चंद्रवीर गंगू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ और ईश्वर वन्दना से किया गया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष हिमांशु पाराशरी, डॉ अवनीश मिश्रा, कवि डॉ इन्दु अजनबी, अनामिका अवस्थी, निमिषा मिश्रा, रचना चांदना, डा. के.डी. सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा, आलोक दुबे, जी.सी. मिश्रा, करुणेश अवस्थी, प्रवीण मिश्रा, अजय गुप्ता, मीनू गुप्ता, संजीव सक्सेना, धर्मेंद्र दीक्षित, प्रमोद पांडेय,विपुल त्रिवेदी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।