शाहजहाँपुर। संकल्प संस्था के तत्वावधान में काकोरी एक्शन के नायकों के बलिदान दिवस के अवसर पर हवन, पुष्पांजलि व भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ज़िलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस व नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्र ने यज्ञ में आहुतियां देकर राष्ट्र समृद्धि की कामना की।
खिरनीबाग स्थित बिस्मिल उद्यान में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्पण कर किया। तदोपरान्त अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने कहा ” कि आज का दिन उन अमर बलिदानियों के बलिदान से प्रेरणा लेने का दिन है। उन्होंने राष्ट्र से अंग्रजों की गुलामी की बेड़ियों को काटने के लिए अपना बलिदान किया।”
आरम्भ में आर्य समाज के विद्वतजनों नरेन्द्र कुमार आर्य, आचार्य चन्दन शास्त्री, वेदपाल आर्य बलवीर शास्त्री सर्वेश्वरानन्द आर्य व भुवनेश के निर्देशन में यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने आहुतियां दीं। पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्र, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता व शालू यादव ने विचार रखे।
कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुए समारोह में हिमांशु पाराशरी,महासचिव विजय तुली, डॉ अवनीश मिश्र, चन्द्रवीर गंगू, राकेश मिश्रा, करुणेश अवस्थी, संजीव सक्सेना, प्रवीण मिश्रा,मनमोहन त्रिपाठी, अनामिका अवस्थी, जीसी मिश्रा, पद्मा गुप्ता,डॉ एसके मिश्रा, विपुल त्रिवेदी, चन्द्रवीर गंगू, सर्वेश चन्द्र मिश्र धाँधूँ, हरीश बजाज, शिवम् कनौजिया, शिवांशु मणि त्रिपाठी, रम्मन गुप्ता, सन्तोष मिश्रा, रामप्रकाश यादव, मंजुला बाथम, अखिल मिश्रा, नवीन बत्रा, ललिता यादव, राकेश कुमार पांडेय, समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। समापन संस्थापक डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी द्वारा प्रार्थना के साथ किया गया।