रेल कोच के शीशे तोड़े, सरिया तक उखाड़े


झांसी के मनकापुर रेलवे स्टेशन पर अंत्योदय एक्सप्रेस के गेट न खोलने से गुस्साए यात्रियों ने कोच में पथराव कर दिया, जिससे शीशे टूट गए और ट्रेन में भगदड़ मच गई।
आवेश में यात्रियों ने सरिए उखाड़ डाले और गेट को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने नीचे लेटकर ख़ुद को बचाया।
छपरा से मुंबई जा रही इस ट्रेन की घटना के बाद एक्स पर ट्वीट के जरिए सूचना दी गई, जिसके बाद झांसी स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी सक्रिय हो गईं। नुकसान पहुचाने वालों की तलाश की जा रही है।