शाहजहांपुर। नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत द्वारा क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी धर्मानन्द सरस्वती इण्टर कालेज के खेल प्रांगण में किया गया। इसमें विकास खण्ड भावलखेड़ा, ददरौल व सिंधौली सहित विद्यालीय युवाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डाॅ अमीर सिंह यादव व मेजर अनिल कुमार मालवीय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि अजय प्रताप सिंह निवर्तमान अध्यक्ष, जिला पंचायत, ने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। यादव ने कहा युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों जैसे खेल, व्यायाम, योगा इत्यादि को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
प्रतियोगिता अन्तर्गत बैडमिन्टन, साईकिलिंग, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, वाॅलीबाल व कुश्ती विधा का आयोजन किया गया। वाॅलीबाल में हथौड़ा बुजुर्ग टीज विजेता व देवरिया की टीम उप-विजेता रही। कुश्ती विधा अन्तर्गत विशाल राठौर ने प्रथम व अनूप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ अन्तर्गत उदयराज प्रथम, अनमोल द्वितीय रहे और रचित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी विधा अन्तर्गत भावलखेड़ा की टीम विजेता व ददरौल की टीम उप-विजेता रही। बैडमिन्टन विधा अन्तर्गत हर्षिता ने प्रथम व अक्षरा वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 500 मीटर साइकिलिंग विधा अन्तर्गत हर्षिता प्रथम, संध्या द्वितीय व शुभप्रभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक सोनम सचान, कबड्डी कोच प्रिया श्रीवास्तव, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि सक्सेना, नेहा इत्यादि का रहा।