संभल में कल्कि मंदिर का सर्वे

संभल में एएसआई टीम ने प्राचीन कल्कि मंदिर का सर्वे किया। इस मंदिर को लेकर कोई विवाद नहीं है, लेकिन सर्वे के जरिए एएसआई ये पता लगाएगा कि मंदिर कितना पुराना है। कहते हैं कि शास्त्रों में इसी मंदिर का उल्लेख है, जहां कलयुग में विष्णु भगवान, कल्कि के रूप में अवतार लेंगे।