क्षय रोगियों को डीएम ने प्रदान की पोषण पोटली


#शाहजहाँपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद में संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत निशुल्क टीबी का उपचार प्राप्त कर रहे दस रोगियों को जिलाधिकारी एवं महानगर अध्यक्ष भाजपा शिल्पी गुप्ता ने पोषण पोटली वितरित की। साथ ही 50 अन्य रोगियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिये वितरित 50 पोटली वितरित कीं।

इन पोटली में कुल 1 किग्रा वार्नवीटा, 1 किग्रा सत्तू, 1 किग्रा भुने चने, 1 किग्रा मूँगफली, 1 किग्रा गुड़, 1 किग्रा गजक प्रति पोटली में रखकर सभी रोगियों को प्रदान की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर क्षय रोगियों तथा उनके स्वास्थ्य एवं गोद लिये क्षय रोगियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, रोगियों के साथ जिला कार्यक्रम प्रवन्धक (एनएचएम), जिला समन्वयक (एनटीपी) व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।