‘पकौड़ी’ ने शराब पीकर मार दी पत्नी फिर सो गया!


शाहजहांपुर। पुवायां इलाके में नशेबाज पति ने पत्नी की हत्या कर दी। यही नहीं फिर आराम से सो भी गया। जब सुबह उतरी, तो होश उड़ गए। फ़िर गांव के लोगों को पत्नी की मौत हो जाने की सूचना दी और घर से भाग गया।

पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया वैश्य निवासी सोहन सिंह उर्फ अन्नू सिंह उर्फ पकौड़ी शराब का आदी है। सोहन सिंह का सोमवार की रात्रि में पत्नी रागिनी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर उसने पत्नी के बाल पकड़कर सिर दीवार से कई बार पटका, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई, जब पत्नी बेहोश हो गई तो शराबी ने पत्नी को नल पर ले जाकर उसे नहलाया और बिखरे पड़े खून को साफ किया और कमरे में जाकर सो गया। सुबह नशा काफूर हुआ तो उसे होश आया तो पत्नी की लाश दिखी। इसकी सूचना उसने सुबह गांव वालो को दी, उसके बाद वह गन्ने के खेत में जाकर छिप गया, ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।