जेल से छूटा हुई आतिशबाजी फिर अंदर

कुख्यात #लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला #रिजवान अंसारी तिहाड़ जेल से छूटा। घर पहुंचा तो आतिशबाजी हुई। हरक़त में यूपी की बुलंदशहर पुलिस ने रिजवान, बेटे #अदनान को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी जानकारी मिल रही है कि 9 तमंचे बरामद हुए हैं।