साफ सुथरे महाकुंभ के लिए थाल-थैला आरएसएस को भेंट किए


शाहजहांपुर । पौष पूर्णिमा से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो जाएगा, जो महाशिवरात्रि तक (45 दिन) तक चलेगा। पूरे देश में जोर-शोर से महाकुंभ की तैयारियां चल रही हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ (आरएसएस) ने इस बार महाकुंभ को ‘हरित कुंभ’ बनाने का संकल्प लिया है, जिसके तहत त्रिवेणी यानि गंगा, यमुना व सरस्वती नदियों सहित पूरे कुंभ परिसर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त रखने के लिए ‘एक थाली, एक थैला’ अभियान देश भर में चलाया जा रहा है। संघ के सदस्य हर घर से एक थाली, एक थैला संग्रहित कर कुंभ क्षेत्र तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर चुके हैं, ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालु प्लास्टिक के उपयोग से बचें, मेला क्षेत्र में कपड़े का थैला और भोजन के लिए स्टील की थाली का ही उपयोग करें।

इसी क्रम में शाहजहांपुर में भी आरएसएस के द्वारा ‘एक थाली, एक थैला’ एकत्र करने का अभियान चल रहा है जिसके तहत शाहजहांपुर में वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने ‘251 थाली, व 500 थैला’ संघ के महानगर प्रमुख मनजीत व महानगर पर्यावरण प्रमुख प्रसून गुप्ता को भेंट किये। इसमें जगजीत सिंह माटा , वर्षा गोस्वामी , सतीश सक्सेना , दीपमाला रस्तोगी, कुलदीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, डॉ.दीपा सक्सेना, डॉ.दीपा दीक्षित, आरती गुप्ता,नीतू गुप्ता , ज्योति गुप्ता , हेमा अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।

इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष दीपमाला रस्तोगी ने कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर महाकुंभ सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदम वास्तव में प्रेरणादायक हैं, जो कि महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ग्रुप की संरक्षक डॉ.दीपा दीक्षित ने कहा कि महाकुंभ का भव्य आयोजन विश्व भर में स्वच्छता के स्थायी समाधानों का प्रेरक संदेश पहुंचाएगा। इस दौरान ग्रुप व्यवस्थापक अभिनय गुप्ता , चन्द्रमणि गुप्ता , डॉ.दीपा दीक्षित , दीपमाला रस्तोगी, हेमा अग्रवाल , ज्योति गुप्ता , नीतू गुप्ता , रिद्धि बहल आदि मौजूद रहे।