किसानों ने सामूहिक मुंडन कराया


यूपी के आगरा में सीडीओ कार्यालय के बाहर दस दिन से अनशन पर बैठे किसानों ने समस्या का समाधान न होने पर सामूहिक मुंडन करा लिया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने तो अन्न त्याग रखा है। उनकी हालत बिगड़ रही है। प्रशासन ने अभी तक सुध भी नहीं ली है। चाहर पिछले दिनों से सहकारिता विभाग में भृष्टाचार का मुद्दा उठा रहे हैं। रविवार को कई किसानों ने विरोध स्वरूप मुंडन करा लिया। चौधरी दिलीप सिंह का कहना है कि चार करोड़ से अधिक का घोटाला है। किसान खून से पत्र तक लिख चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।