मंथन को मिले चार पुरस्कार
#शाहजहांपुर की मंथन संस्था ने डेहरी आन सोन में हुई अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। वरिष्ठ रंगकर्मी महेश सक्सेना लिखित नाटक #प्रणाम काकोरी ने कई पुरस्कार अपने नाम किए। इनमें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता (प्रथम) मोहित वाजपेयी, सर्वश्रेष्ठ प्रकाश एवं मंच व्यवस्था सोनू सक्सेना,. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (द्वितीय) – शिवा सक्सेना तथा सर्वश्रेष्ठ नाटक (द्वितीय) प्रणाम काकोरी ने प्राप्त किया। महानगर के रंगकर्मियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।