व्यापारी करें ऑपरेशन त्रिनेत्र में करें सहयोग


शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सभी व्यापार बंधु से कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अपनी-अपनी दुकानों के सामने के तरफ एक-एक सीसीटीवी कैमरा शहीदों के नाम पर आवश्यक रूप से लगवाए। दो पहिया वाहन चलाते समय सभी लोग हेलमेट लगाए तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लाए तथा यातायात नियमों का पालन करें।
एसपी जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित व्यापार बन्धु की बैठक में बोल रहे थे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में व्यापारियों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण, जल जीवन मिशन अंतर्गत टूटी सड़कें, यातायात नियमों का पालन कराने, ई-रिक्शा, बैंक, स्कूल, नर्सिंग होम एवं अस्पतालों सहित अन्य बड़े-बड़े संस्थानों के सामने अनाधिकृत तरह से वाहन खड़े होने आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को मिलकर शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखना है। उन्होंने कहा कि स्कूल नर्सिंग होम एवं बैंक आदि संस्थानों को सुनिश्चित करना होगा कि संस्थाओं के सामने अनाधिकृत वाहनों को न खड़ा होने दे, इसके लिये एक व्यक्ति को तैनात करे। डीएम ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के साथ करें और उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।