#पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय निर्भय चंद्र सेठ (जापान बाबू) की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
शाहजहांपुर में वरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय निर्भय चंद्र सेठ (जापान बाबू) की स्मृति में जीएफ कालेज मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अरुण सागर ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर सांसद ने स्ट्रोक लगाकर शुरुआत की। जनप्रतिनिधियों सहित डीएम व एसपी ने भी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला।
इस दौरान सागर ने कहा कि निर्भय चंद्र सेठ (जापान बाबू) भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उनके निधन के बाद पार्टी को उनकी कमी महसूस हुई है। उन्होंने पार्टी को बहुत कुछ दिया है। ऐसे में उनकी याद में टूर्नामेंट कराना ये एक अच्छी पहल है। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
इस अवसर पर मेयर अर्चना वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।