शराब की लत ने ली जान, मां को गिलास फेंककर फिर लगा ली फांसी

शाहजहांपुर में एक 40 साल के अंशुल सक्सेना ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले आखिरी बार अंशुल ने पड़ोस में रहने वाले दोस्त को फोन किया और कहा कि हम जा रहे हैं। मरने से पहले अंशुल ने शराब पीने से मना करने पर अपनी मां के ग्लास फेंककर मारा था। जिससे उनके चोट भी आई थी। इलाज कराने के बाद घर लौटे परिजनों अंशुल को फोन किया तो उसका फोन नही लगा। उसके बाद जब परिजनों ने बरामदे में देखा तो उसका शव लटका था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बरामदे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शराब पीने से तंगकर पत्नी बेटी को लेकर दिल्ली स्थित मायके चली गई थी। उसके बाद से अंशुल काफी डिप्रेशन में था। परिजनों ने मौत खबर उसकी पत्नी को दे दी है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चौक कोतवाली के आनन्दपुरम कालोनी घटना है।

चौक कोतवाली क्षेत्र के आनन्दपुरम कालोनी के रहने वाले 40 साल के अंशुल सक्सेना जनरल स्टोर चलाते हैं। पिछले कुछ समय से उनके पिता दुकान पर बैठ रहे थे। करीब चार साल पहले अंशुल की दिल्ली की रहने वाली सोनाली से शादी हुई थी। उनकी एक तीन साल बेटी भी है। बीती रात अंशुल घर के अंदर शराब पी और उसके बाद अपने दोस्त विनीत को फोन पर करके कहा कि हम जा रहे हैं राम राम। इसके बाद उसने पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दोबारा फोन नही लगने पर परिजन और उसके दोस्त ने बरामदे झांककर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस पर आए मृतक के दोस्त विनीत ने बताया कि शराब पीने से मना करने पर अंशुल ने मां के ग्लास फेंककर मारा था। उनके भी चोट आई थी। उसको शराब की लत लग गई थी। कई महीने से उनकी पत्नी बेटी के साथ दिल्ली में मायके में रहे रही हैं। उसने आखिरी बार हमको फोन करके कहा था कि हम जा रहे हैं।

वहीं थाना प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि युवक शराब का आदि था। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।